Latest News
150 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
श्री भंवर लाल जी श्रीमाली क्रिकेट कप 2023
बड़े ही हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जा रहा है कि "श्री भंवरलाल जी श्रीमाली क्रिकेट कप 2023" का आयोजन अक्टूबर माह के अंत में होना प्रस्तावित है, क्रिकेट टूर्नामेंट Auction के आधार पर ही रहेगा आप सभी के आपसी सहयोग से उदयपुर का टूर्नामेंट आज पूरे देश में अपना उच्च स्तर रखता है उसकी गरिमा को देखते हुए हमें उसका लेवल और आगे बढ़ाना है l
जैसा कि सभी भाइयों की इच्छा है इस टूर्नामेंट को उच्च स्तर पर करने के लिए निम्न आवश्यकता रहेगी-
1. 78 प्लेयर्स की आवश्यकता रहेगी जिसको सबसे पहले मेवाड़ के खिलाड़ियों के द्वारा पूर्ण किया जाएगा अगर कुछ प्लेयर कम रह जाते हैं तभी बाहर के खिलाड़ियों को एंट्री दी जाएगी l
2. टीम ओनर 6 रहेंगे जो की मेवाड़ के होंगे l
3. खिलाड़ियों की एंट्री फीस ₹800 प्रत्येक खिलाड़ी l
प्रत्येक खिलाड़ी को कम से कम एक मैच खिलाना कप्तान की तरफ से जरूरी होगा अगर खिलाड़ी की स्वयं की अनुमति रहेगी कि वह नहीं खेलना चाहता है तभी वह मैच नहीं खेलेगा अन्यथा कम से कम एक मैच सभी खिलाड़ियों खेलने को मिलेगा ही l
आप सभी अपनी एंट्री निम्न सदस्यों को जमा करवा सकते हैं यह सभी एंट्री फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर रहेगी l
सभी प्लेयर्स आदरणीय गौतम जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, आप द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ₹100000 की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है आपका कोटि-कोटि आभार l
आप सभी समाज जनों से नम्र निवेदन है कि यह टूर्नामेंट समाज के द्वारा समाज के खिलाड़ियों के लिए करवाया जाता है अतः आप सभी का सहयोग अपेक्षित है आप अपने स्तर पर जिस भी भाई को जानते हैं जो अच्छा खिलाड़ी है उससे संपर्क करें एवं उसका रजिस्ट्रेशन करवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें l
विज्ञापन
Latest & More News
