Skip to main content

योग से तन स्वस्थ रहता है, और अल्पविराम से मन प्रसन्न रहता है।,150 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।,बेघर, अनाथ और असहाय बच्चों के लिए **'साथी' अभियान** शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य इन बच्चों को कानूनी पहचान प्रदान करना और उन्हें सामाजिक कल्याण सेवाओं तक सुगम पहुंच उपलब्ध कराना है।,कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर एप के सभी संकेतकों में प्रगति लाने पर जोर दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न।,'वूमन फॉर ट्री' कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया गया।,RTMNewsToday की एंड्रॉयड एप उपलब्ध,खबरो के लिए सम्पर्क करे विपिन त्रिवेदी चीफ ऐडीटर,8989896001,RTMNews Today रतलाम का नियमित प्रसारण आप रात 9 बजे देख सकते

RTMNEWS Today

श्री भंवर लाल जी श्रीमाली क्रिकेट कप 2023

बड़े ही हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जा रहा है कि "श्री भंवरलाल जी श्रीमाली क्रिकेट कप 2023" का आयोजन अक्टूबर माह के अंत में होना प्रस्तावित है
 | न्यूज़ डेस्क  |  ताज़ा खबरें/खेलकूद

बड़े ही हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जा रहा है कि "श्री भंवरलाल जी श्रीमाली क्रिकेट कप 2023" का आयोजन अक्टूबर माह के अंत में होना प्रस्तावित है, क्रिकेट टूर्नामेंट Auction के आधार पर ही रहेगा आप सभी के आपसी सहयोग से उदयपुर का टूर्नामेंट आज पूरे देश में अपना उच्च स्तर रखता है उसकी गरिमा को देखते हुए हमें उसका लेवल और आगे बढ़ाना है l
जैसा कि सभी भाइयों की इच्छा है इस टूर्नामेंट को उच्च स्तर पर करने के लिए निम्न आवश्यकता रहेगी-

1. 78 प्लेयर्स की आवश्यकता रहेगी जिसको सबसे पहले मेवाड़ के खिलाड़ियों के द्वारा पूर्ण किया जाएगा अगर कुछ प्लेयर कम रह जाते हैं तभी बाहर के खिलाड़ियों को एंट्री दी जाएगी l

2. टीम ओनर 6 रहेंगे जो की मेवाड़ के होंगे l

3. खिलाड़ियों की एंट्री फीस ₹800 प्रत्येक खिलाड़ी l
प्रत्येक खिलाड़ी को कम से कम एक मैच खिलाना कप्तान की तरफ से जरूरी होगा अगर खिलाड़ी की स्वयं की अनुमति रहेगी कि वह नहीं खेलना चाहता है तभी वह मैच नहीं खेलेगा अन्यथा कम से कम एक मैच सभी खिलाड़ियों खेलने को मिलेगा ही l




आप सभी अपनी एंट्री निम्न सदस्यों को जमा करवा सकते हैं यह सभी एंट्री फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के आधार पर रहेगी l


सभी प्लेयर्स आदरणीय गौतम जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, आप द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ₹100000 की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है आपका कोटि-कोटि आभार l

आप सभी समाज जनों से नम्र निवेदन है कि यह टूर्नामेंट समाज के द्वारा समाज के खिलाड़ियों के लिए करवाया जाता है अतः आप सभी का सहयोग अपेक्षित है आप अपने स्तर पर जिस भी भाई को जानते हैं जो अच्छा खिलाड़ी है उससे संपर्क करें एवं उसका रजिस्ट्रेशन करवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें l

विज्ञापन

योग से तन स्वस्थ रहता है, और अल्पविराम से मन प्रसन्न रहता है।,150 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।,बेघर, अनाथ और असहाय बच्चों के लिए **'साथी' अभियान** शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य इन बच्चों को कानूनी पहचान प्रदान करना और उन्हें सामाजिक कल्याण सेवाओं तक सुगम पहुंच उपलब्ध कराना है।,कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर एप के सभी संकेतकों में प्रगति लाने पर जोर दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न।,'वूमन फॉर ट्री' कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया गया।,RTMNewsToday की एंड्रॉयड एप उपलब्ध,RTMNews Today रतलाम के डिजिटल जगत पर उभरता नया न्यूज़ पोर्टल ! "खबरें वही जो है सही"