Skip to main content

योग से तन स्वस्थ रहता है, और अल्पविराम से मन प्रसन्न रहता है।,150 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।,बेघर, अनाथ और असहाय बच्चों के लिए **'साथी' अभियान** शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य इन बच्चों को कानूनी पहचान प्रदान करना और उन्हें सामाजिक कल्याण सेवाओं तक सुगम पहुंच उपलब्ध कराना है।,कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर एप के सभी संकेतकों में प्रगति लाने पर जोर दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न।,'वूमन फॉर ट्री' कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया गया।,RTMNewsToday की एंड्रॉयड एप उपलब्ध,खबरो के लिए सम्पर्क करे विपिन त्रिवेदी चीफ ऐडीटर,8989896001,RTMNews Today रतलाम का नियमित प्रसारण आप रात 9 बजे देख सकते

RTMNEWS Today

पंच दिवसीय पंचकुंडात्मक श्री राम मारूति महायज्ञ का समापन संपन्न हुआ।

पंच दिवसीय पंचकुंडात्मक श्री राम मारूति महायज्ञ का समापन संपन्न हुआ।
 | न्यूज़ डेस्क  |  ताज़ा खबरें/रतलाम ज़िला

रतलाम के ग्राम जड़वासाखुर्द स्थित श्री रामोला मंदिर में आयोजित पंच दिवसीय पंचकुंडात्मक श्री राम मारूति महायज्ञ की आज पूर्णाहूति संपन्न हुई। समिति के सदस्य सत्यनारायण पालीवाल ने बताया कि यह महायज्ञ पिछले 15 वर्षों से श्री राम मारूति यज्ञ समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 13 मई से 17 मई 2025 तक यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

महायज्ञ के आचार्य अनिल व्यास के मार्गदर्शन में 12 भूदेवों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ नारायण को आहूतियाँ दी गईं। इस धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान श्रीमती साक्षी अश्विन सत्यनारायण पालीवाल, श्रीमती दुर्गा-प्रहलाद पाटीदार, श्रीमती पूंजा कुंवर जसपालसिंह, श्रीमती प्रांजली-संजय पाटीदार, श्रीमती राजकुंवर दशरथसिंह पंवार रहे। इसके अतिरिक्त, श्री राम दरबार, श्री शिव पंचायत एवं श्री हनुमान जी के अभिषेक के यजमानों में श्रीमती रविना-जितेन्द्र पाटीदार, श्रीमती बेबीकुंवर राजेन्द्रसिंह पंवार, श्रीमती गौरी राकेश पाटीदार, श्रीमती यशोदाकुंवर धर्मेन्द्रसिंह पंवार, श्रीमती भावना भरत पाटीदार शामिल थे।

महायज्ञ की पूर्णाहूति के पश्चात श्री राम मारूति यज्ञ समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा महाप्रसादी एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया।

विज्ञापन

योग से तन स्वस्थ रहता है, और अल्पविराम से मन प्रसन्न रहता है।,150 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।,बेघर, अनाथ और असहाय बच्चों के लिए **'साथी' अभियान** शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य इन बच्चों को कानूनी पहचान प्रदान करना और उन्हें सामाजिक कल्याण सेवाओं तक सुगम पहुंच उपलब्ध कराना है।,कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर एप के सभी संकेतकों में प्रगति लाने पर जोर दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न।,'वूमन फॉर ट्री' कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया गया।,RTMNewsToday की एंड्रॉयड एप उपलब्ध,RTMNews Today रतलाम के डिजिटल जगत पर उभरता नया न्यूज़ पोर्टल ! "खबरें वही जो है सही"