Latest News
150 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
पंच दिवसीय पंचकुंडात्मक श्री राम मारूति महायज्ञ का समापन संपन्न हुआ।
रतलाम के ग्राम जड़वासाखुर्द स्थित श्री रामोला मंदिर में आयोजित पंच दिवसीय पंचकुंडात्मक श्री राम मारूति महायज्ञ की आज पूर्णाहूति संपन्न हुई। समिति के सदस्य सत्यनारायण पालीवाल ने बताया कि यह महायज्ञ पिछले 15 वर्षों से श्री राम मारूति यज्ञ समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 13 मई से 17 मई 2025 तक यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
महायज्ञ के आचार्य अनिल व्यास के मार्गदर्शन में 12 भूदेवों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ नारायण को आहूतियाँ दी गईं। इस धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान श्रीमती साक्षी अश्विन सत्यनारायण पालीवाल, श्रीमती दुर्गा-प्रहलाद पाटीदार, श्रीमती पूंजा कुंवर जसपालसिंह, श्रीमती प्रांजली-संजय पाटीदार, श्रीमती राजकुंवर दशरथसिंह पंवार रहे। इसके अतिरिक्त, श्री राम दरबार, श्री शिव पंचायत एवं श्री हनुमान जी के अभिषेक के यजमानों में श्रीमती रविना-जितेन्द्र पाटीदार, श्रीमती बेबीकुंवर राजेन्द्रसिंह पंवार, श्रीमती गौरी राकेश पाटीदार, श्रीमती यशोदाकुंवर धर्मेन्द्रसिंह पंवार, श्रीमती भावना भरत पाटीदार शामिल थे।
महायज्ञ की पूर्णाहूति के पश्चात श्री राम मारूति यज्ञ समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा महाप्रसादी एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया।
विज्ञापन
Latest & More News
