Skip to main content

योग से तन स्वस्थ रहता है, और अल्पविराम से मन प्रसन्न रहता है।,150 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।,बेघर, अनाथ और असहाय बच्चों के लिए **'साथी' अभियान** शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य इन बच्चों को कानूनी पहचान प्रदान करना और उन्हें सामाजिक कल्याण सेवाओं तक सुगम पहुंच उपलब्ध कराना है।,कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर एप के सभी संकेतकों में प्रगति लाने पर जोर दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न।,'वूमन फॉर ट्री' कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया गया।,RTMNewsToday की एंड्रॉयड एप उपलब्ध,खबरो के लिए सम्पर्क करे विपिन त्रिवेदी चीफ ऐडीटर,8989896001,RTMNews Today रतलाम का नियमित प्रसारण आप रात 9 बजे देख सकते

RTMNEWS Today

यात्रियों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की चैकिंग की गई कमियां पाये जाने पर 59,500 अर्थदंड अधिरोपित

यात्रियों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की चैकिंग की गई
 | न्यूज़ डेस्क  |  ताज़ा खबरें/रतलाम ज़िला

कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में यात्रियों एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान विभिन्न कमियां पाए जाने पर कुल 59,500 रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी ने बताया कि परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस ने जावरा और ताल क्षेत्र में स्कूल बसों एवं यात्री बसों की जांच की। इस दौरान कुल 40 वाहनों की चेकिंग की गई। स्कॉलर स्कूल जावरा की दो बसों पर विभिन्न धाराओं के तहत 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि ताल क्षेत्र में एक यात्री बस पर 7,500 रुपये का दंड निर्धारित किया गया।

इसके अतिरिक्त, जावरा में दो यात्री बसों पर विभिन्न नियम उल्लंघनों के कारण 22,000 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। कर बकाया होने के चलते एक बस को जब्त कर थाने में रखा गया। जब्ती प्रक्रिया में सहयोग नहीं मिलने पर बस को क्रेन की मदद से थाने ले जाया गया।

यह जांच और कार्रवाई का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, ताकि यात्री सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

विज्ञापन

योग से तन स्वस्थ रहता है, और अल्पविराम से मन प्रसन्न रहता है।,150 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।,बेघर, अनाथ और असहाय बच्चों के लिए **'साथी' अभियान** शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य इन बच्चों को कानूनी पहचान प्रदान करना और उन्हें सामाजिक कल्याण सेवाओं तक सुगम पहुंच उपलब्ध कराना है।,कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर एप के सभी संकेतकों में प्रगति लाने पर जोर दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न।,'वूमन फॉर ट्री' कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया गया।,RTMNewsToday की एंड्रॉयड एप उपलब्ध,RTMNews Today रतलाम के डिजिटल जगत पर उभरता नया न्यूज़ पोर्टल ! "खबरें वही जो है सही"